Followers

Friday, November 13, 2015

द्विवेदी-स्मरण-प्रसंग : ३
‘नव-परिणीता का पत्र’

डॉ. मंगलमूर्ति

आ. महावीर प्रसाद द्विवेदी का एक लेख है ‘आत्मकथा’ जिसमें संक्षेप में उन्होंने  अपनी जीवन-गाथा लिखी है| इस लेख को शिवपूजन सहाय ने ‘गद्य-कलश’ नामक अपने एक संकलन में संग्रीहीत किया है जो १९६२ में प्रकाशित हुआ था| लेख के प्रारम्भ में द्विवेदीजी ने ‘आचार्यत्व’ की अपनी लोकार्पित उपाधि को किंचित संकोच के साथ किन्तु विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया है| थोडा व्यंग-विनोद का स्वर भी है – देहात तक में माता-पिता और गुरुजन अपने लूले-लंगड़े, काने-अंधे,जन्मरोगी  और महाकुरूप लड़कों का नाम श्यामसुंदर, मनमोहन, चारुचंद्र और नयनसुख रखते हैं| लेकिन हिंदी संसार की कृपा और प्रेम के प्रसाद के रूप में वे इस पदवी को शिरोधार्य कर लेते हैं| वे यह भी स्वीकार करते हैं कि जीवन के बाल्यकाल में अपने ज्ञान और प्रतिभा से स्वाभिभूत होकर उनमें थोडा अहंकार भी उपजा था –

जब मुझमें ज्ञान की कुछ यों हीं जरा-सी झलक थी तब मैं मदांध हाथी-सा हो रहा था – तब मुझमें अहंकार की मात्रा इतनी अधिक थी कि मैं अपने को सर्वग्य समझता था , परन्तु किसी अदृश्य शक्ति की प्रेरणा से जब मुझे कुछ विज्ञ विद्वानों की संगति नसीब हुई और जब मैनें प्राकृत पंडितों की कुछ पुस्तकों का मनन किया, तब मेरी आँखें खुल गयीं, तब मेरा सारा अहंकार चूर्ण हो गया| उस समय  मुझे ज्ञात हुआ कि मैं तो महामूर्ख हूं |

फिर वे कहते हैं कि इसी मिथ्या अहंकार के कारण मैनें आजतक आमंत्रित होने पर भी, साहित्य-सम्मलेन के सभापति-पद को स्वीकार नहीं किया”| अपने  इस आत्मकथ्य के विषय में भी कहते हैं कि यह कार्य भी संकोचपूर्वक कृपालु हितैषियों के बार-बार आग्रह पर ही किया है| और इसके बाद वे संक्षेप में अपना जीवन-वृत्त सुनाते हैं|

द्विवेदीजी के जीवन के रेखाचित्र से उनको जाननेवाले सुपरिचित हैं.| रेलवे की २०० रु. की अच्छी पगार वाली, आरामदेह नौकरी को स्वाभिमान में त्याग कर १९०३ में द्विवेदीजी ने ‘सरस्वती’ साहित्य-पत्रिका का सम्पादन-पद २५ रु. की तनखाह पर स्वीकार कर लिया था और १९२२ तक निष्ठापूर्वक अपने सम्पादन-कर्म में प्रवृत्त रहे | उनके मौलिक सृजन-लेखन और सम्पादन-कर्म का विस्तृत अनुशीलन शिवपूजन सहाय ने अपने कई लेखों-सम्पादकीय टिप्पणियों में किया है जिन्हें ‘शिवपूजन सहाय साहित्य-समग्र’ के विभिन्न प्रकाशित खण्डों में देखा जा सकता है| वहीं सहायजी को लिखे द्विवेदीजी के १६ पत्र भी पढ़े जा सकते हैं जिससे उन दोनों साहित्य-महारथियों के बीच की अंतरंगता का पता चलता है|

‘सरस्वती’ का सम्पादन प्रारम्भ करने के समय, १९०३ में, द्विवेदीजी की उम्र लगभग ४० साल की हो रही थी और उनका बहुत सारा सृजन-लेखन तब तक हो चुका था. उनका विस्तृत ज्ञानार्जन भी पर्याप्त परिपक्व हो चुका था | हिंदी और अंग्रेजी के अलावा  संस्कृत, फारसी, मराठी, गुजराती, बंगला आदि भाषाओँ पर भी उनका अधिकार हो गया था| वे लगभग अपने जीवन के मध्य-काल से गुज़र रहे थे| फिर आगे ‘सरस्वती’ के सम्पादन-क्रम में तो सम्पूर्ण हिंदी-जगत सहज ही उनके प्रभा-मंडल के अंतर्गत आ गया और हिंदी-नवजागरण का वह समय राष्ट्रीय-जागरण के समानांतर द्विवेदीजी के साहित्यिक-नेतृत्व में ऐसे उत्कर्ष को छूने लगा कि उस पूरे युग को जैसे हम राजनीति में गाँधी के नाम के साथ जोड़ते हैं वैसे ही उसे हम हिंदी साहित्य में ‘द्विवेदी-युग’ के नाम से जानने लगे हैं |
 
‘शिवपूजन सहाय साहित्य-समग्र’ के लेखों-संस्मरणों में द्विवेदीजी की कृतियों की एक पूर्ण तथा प्रामाणिक सूची छपी है जिनमें अधिकाँश कृतियाँ तो सुज्ञात हैं| साहित्य से इतर विषय पर उनकी मौलिक और बड़ी पुस्तक ‘सम्पत्तिशास्त्र’ है, और वह न तो अनुवाद है और न स्पष्टतः  किसी अन्य भाषा की किसी पुस्तक पर आधारित है| मौलिक लेखन और भी द्विवेदीजी ने पर्याप्त किया और अनुवाद कार्य भी प्रचुर मात्र में किया | लेकिन उस ज़माने में हिंदी का लेखक केवल पुस्तक-लेखन से जीविकोपार्जन नहीं कर सकता था और शायद आज भी नहीं कर सकता| प्रेमचंद इतने सफल लेखक थे फिर भी उनको बनारस में ‘सरस्वती’-प्रेस चलाना ही पड़ा था और फिर भी आर्थिक कठिनाईयां उनके जीवन में बनी ही रहीं| केवल साहित्य-सृजन से जीविकोपार्जन दुर्भाग्यवश आज भी संभव नहीं दीखता|

द्विवेदीजी के मित्रों ने उनसे कहा कि कुछ ऐसी चीज़ें लिखो – कामकला , रति-रहस्य, अनंग-रंग - जिनसे तुम्हे आर्थिक लाभ हो, द्रव्य-प्राप्ति हो| द्विवेदीजी ‘आत्मकथा’ में ही लिखते हैं -

बहुत दिनों तक चित्त चलायमान रहा| अंत में जीत मेरे मित्रों ही की रही|...कवि  तो मैं था ही, मैनें चार-चार चरण वाले लम्बे-लम्बे छंदों में एक पद्यात्मक पुस्तक लिख डाली – ऐसी पुस्तक जिसके प्रत्येक पद्य से रस की नदी नहीं तो बरसाती नाला ज़रूर बह रहा था|...मैं तीस-चालीस साल पहले की बात कह रहा हूँ| नाम भी मैंने ऐसा चुना...अपने बूढ़े मुहं के भीतर धसी हुई ज़बान से...उस नाम का उल्लेख करते मुझे बड़ी लज्जा मालूम होगी| पर पापों का प्रायश्चित्त करने के लिए...शुद्ध ह्रदय से उसका निर्देश करना ही होगा...उसका नाम था या है – सोहागरात| मेरे मित्रों ने इस पुस्तक को बहुत पसंद किया, उसे बहुत सरस पाया...मेरी पीठ खूब ठोंकी|...

लेकिन उस किताब को प्रकाशित कराने और उससे अपार धनराशि अर्जित करने का उनका  स्वप्न बेरहमी से छिन्न-भिन्न हो गया|

मेरे हवाई महल एक पल में ढह पड़े| मेरी पत्नी कुछ पढ़ी-लिखी थी|...उसने यह पुस्तक देख ली| देखा ही नहीं,उलट-पलट कर उसने पढ़ा भी| फिर क्या था उसके शरीर में कराला काली का आवेश हो आया|...उसने उन दोनों पुस्तकों की कापियों को आजन्म कारावास या काले पानी की सजा दे दी| वे उसके संदूक में बंद हो गयीं| उसके मरने पर ही उनका छुटकारा...हुआ| छूटने पर मैंने उन्हें एकांत-सेवन की आज्ञा दे दी है| क्योंकि सती की आज्ञा का उल्लंघन करने की शक्ति मुझमें नहीं|.
..
द्विवेदीजी ने अंततः ‘सती की आज्ञा’ का उल्लंघन नहीं किया| और आज भी उस ४९ छंदों वाली लम्बी कविता को प्रकाशित करना देवी की उसी आज्ञा का उल्लंघन करना होगा| लेकिन उसके स्वरुप की एक संक्षिप्त झलक आज उस कविता की रचना के लगभग ११२ वर्ष बाद हिंदी संसार के सम्मुख देखी जा सकती है| और उस कविता से इन पंक्तियों के लेखक का साक्षात्कार कैसे हुआ इसकी रोचक कथा पहली बार कही जा सकती है| मेरे पिता - जिन्हें भी ‘आचार्य’ की लोक-उपाधि सहज ही प्राप्त हुई थी और जिसके प्रति उनके मन में भी एक अनिच्छा बराबर रही – आचार्य शिवपूजन सहाय भी हिंदी के एक महत्वपूर्ण लेखक हुए जिन्होंने द्विवेदीजी के मार्ग पर चलते हुए हिंदी पत्रकारिता और सम्पादन-कला को बहुत समृद्धि प्रदान की| उनको लिखे द्विवेदीजी के और - जो बाद में ‘सरस्वती’ के संपादक हुए - श्री देवीदत्त शुक्ल के, पत्र स्वयं इसके प्रमाण हैं, क्योंकि शिवजी प्रारंभ से ही ‘सरस्वती’ में नियमित लिखते रहे जिसकी चर्चा उन दर्जनों पत्रों में है|

 द्विवेदीजी का पहला पत्र शिवजी के नाम से जुही (कानपुर) से लिखा १२.१२.१९१० का है| शिवपूजन सहाय तब आरा (बिहार) में स्कूली छात्र थे और साहित्य-लेखन में प्रवेश ही कर रहे थे| द्विवेदीजी से शिवजी का साहित्यिक संपर्क उन्हीं दिनों से बन गया जो अंत तक निभा| यह एक अलग प्रसंग है जिसकी चर्चा अन्यत्र होगी कि कैसे सबसे पहले शिवपूजन सहाय ने बनारस में ‘जागरण’ पत्रिका का संपादन करते हुए १९३२ में नागरी प्रचारिणी सभा को द्विवेदीजी के सम्मान में उनके सत्तरवें वर्ष-प्रवेश के अवसर पर उनको एक ‘अभिनन्दन ग्रन्थ’ भेंट करने का प्रस्ताव किया और फिर ३-४ महीने बनारस- इलाहाबाद आना-जाना करते हुए उस सुन्दर ग्रन्थ का संपादन किया| और फिर  उसके कुछ ही दिन बाद शिवजी पुस्तक भंडार की संपादन-सेवा में बनारस से दरभंगा चले गए जहाँ से भी उनकी सम्पादकीय देख-रेख में द्विवेदी जी की कई पुस्तकें प्रकाशित हुईं | वहीं रहते हुए शिवजी का संपर्क मिथिला के पं. जनार्दन झा ‘जनसीदन’ से हुआ जो द्विवेदीजी के पुराने अन्तरंग मित्र थे|

जनसीदनजी पूर्णियां (बिहार) के राजा कमलानंद सिंह के साहित्य-सचिव के रूप में कार्य-रत थे और उनके प्रयास से ही जब ‘सरस्वती’ की सदस्य-संख्या गिरने लगी थी और वह घाटे के कारण बंद होने की स्थिति में आ गयी थी तो राजा साहब ने अपने राज्य के अनेक स्कूलों आदि को उसका ग्राहक बना कर उसकी आर्थिक सहायता की थी| जनसीदनजी के ही प्रयास से द्विवेदीजी राजा साहब के घनिष्ठ संपर्क में आये थे, और राजा साहब ने द्विवेदीजी को अनेक प्रकार से आर्थिक सहायता देने का सफल प्रयास किया था| जनसीदनजी के द्विवेदीजी को लिखे पत्रों में इन बातों की चर्चा है| और वहीँ द्विवेदीजी की इस कविता ‘सोहागरात’ की भी चर्चा है| द्विवेदीजी ने मार्च, १९०३ के आस-पास वह कविता ‘राजा साहब को गुप्त रीति से भेजी थी’ लेकिन उससे आह्लादित होने के बजाय राजा साहब कुछ अप्रसन्न हो गए और द्विवेदीजी को एक कड़ी चिट्ठी भेज दी| जनसीदनजी ने लिखा है कि ‘वह कविता अभी तक अविकल रूप में मेरे पास सुरक्षित है’| मित्र-भाव से शिवजी ने उस कविता की एक नक़ल अपनी एक नोटबुक में रख ली थी जो उनके संग्रह में थी| वहीँ टिप्पणी में शिवजी ने लिखा –

ऊपर लिखी हुई कविता, जिसमें उनचास पद्य हैं, सरस्वती-संपादक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की रचना है| इसे उन्होंने श्रीनगर (पूर्णिया) के राजा कमलानंद सिंह ‘साहित्यसरोज’ के पास भेजा था | दरबार के कवि और सभापंडित श्रीजनार्दन झा ‘जनसीदन’ ने कविता की नक़ल रख ली थी| उसी से मैनें नक़ल की है| जनसीदनजी  के सुपुत्र प्रो. हरिमोहन झा द्वारा वह पुरानी कापी मिली, जिसमें यह कविता कापी की गयी थी| -  शिवपूजन सहाय, पुस्तक-भण्डार (२८.६.४०)|

इस कविता की कहानी में एक और मोड़ तब आता है जब अगस्त, १९७३ में एक दिन – उन दिनों मैं मुंगेर (बिहार) में एक कॉलेज में अंग्रेजी का प्राध्यापक था – मैं अपने एक मित्र, जो मुंगेर में तब एस.डी.ओ. थे, उनके दफ्तर में बैठा था| अचानक मुस्कुराते हुए उन्होंने दराज से निकाल कर चुपचाप एक छोटी सी नोटबुक मुझे दी जिसमें एक अंग्रेजी कविता टाइप की हुई थी| शीर्षक था – Lord Byron’s “A Bride’s Confession”| घर आकर मैंने द्विवेदीजी वाली कविता की नक़ल से उस टाइप की हुई अंग्रेजी कविता को मिलाया तो स्पष्ट हो गया कि यही मूल कविता थी जिससे द्विवेदीजी ने यह अनुवाद किया था| फिर मैंने कॉलेज लाइब्रेरी से बायरन के Collected Poems  में उस अंग्रेजी कविता को ध्यान से खोजा, पर उसमे यह कविता नहीं थी| तब जनसीदनजी के सुपुत्र और मेरे शिक्षक प्रो.हरिमोहन झा जीवित थे| मैंने उनको पत्र लिखा और उन्होंने संपुष्टि की कि यह बायरन की कविता का ही अनुवाद है| इधर गूगल पर खोजने पर भी इसकी पुष्टि हो गयी| वहां The Cambridge Bibliography of English Literature Vol 3 में पे.२०६ पर बायरन की कविताओं में The Bride’s Confession’,  Paris, 1916 (Privately Printed) का स्पष्ट उल्लेख है| इस कविता की ४८ पृष्ठों की केवल ५०० प्रतियां ही छपी थीं जो अब अत्यंत दुर्लभ हैं| (यही कविता 'The Bridal Night' शीर्षक से भी  १९१६ में पेरिस से प्रकाशित हुई थी|)

अंग्रेजी मूल कविता ‘The Bride’s Confession’ में १२ अनुच्छेद हैं और कुल ३२६ पंक्तियाँ हैं| प्रत्येक अनुच्छेद में अलग-अलग संख्या में अंग्रेजी छंद के कुछ २-२ पंक्तियोंके सम-तुकांत  ‘कप्लेट’ या पद हैं| नमूने के तौर पर पहले अनुच्छेद के पहले कुछ ‘कप्लेट’ और तीसरे अनुच्छेद के कुछ ‘कप्लेट’ इस प्रकार हैं, और उनके नीचे उनका द्विवेदीजी का किया अनुवाद है|

Dear Bella,
When you parted you begged me to write
And to inform you of all that occurred the first night
When Frank and your Emma were joined hand to hand
And free to enjoy all that love can command…. (Part 1)

And now we are on the tip-toe of great expectation
To arrive at the peak of my tale’s consummation.
Well, attend, and I will draw the curtain aside
And reveal all the sports of a bridegroom and bride
Detailing the whole of the process of bewitching
By which the girls are cured of troublesome itching…(Part 3)

द्विवेदीजी ने इन पंक्तियों का अनुवाद ‘रोला’ छंद में इस प्रकार किया है –
बिदा हुई उस दिन मैं तुमसे जब हे कलावती प्यारी,
तुमने कहा, भेजना लिख कर बात प्रथम निशि की सारी|
वही आज यह सखी तिहारी लिखने को ललचाती है;
बार-बार आनंद-सिन्धु में गोते खूब लगाती है|...

मेरी रुचिर कथा सुनने को तुम भी अकुलाती होगी;
देरी देख-देखकर, मुझको दोषी ठहराती होगी |
इस कारण लज्जा का पर्दा अब मैं शीघ्र हटाती हूँ,
पति-पत्नी के प्रथम समागम की सब बात सुनाती हूँ|...    

द्विवेदीजी ने ३२६ पंक्तियों का अनुवाद ४-४ पंक्तियों के ४९ छंदों में, अर्थात १९६ पंक्तियों में किया है, जिससे कविता की लम्बाई लगभग आधी हो गयी है और उसका घनत्व बढ़ गया है| यह शायद उस देवी ‘सती की आज्ञा’ के अनुरूप ही है कि पूरी की पूरी दोनों ही (हिंदी और अंग्रेजी) कवितायेँ आज भी अनुपलब्ध ही हैं| और उसी देवी ‘सती’ की इच्छा के अनुकूल उन दोनों ही कविताओं का सार्वजनिक प्रकाशन आज भी प्रतिबंधित है| लेकिन द्विवेदीजी के उस ऐतिहासिक महत्त्व के काव्यानुवाद की पार्श्व-कथा से परिचय मात्र भी आज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है| और यह जानकारी भी महत्वपूर्ण है कि सामाजिक नैतिकता और मानव जीवनादर्शों के कठोर प्रतिपोषक द्विवेदीजी ने – जिनकी अंग्रेजी रोमांटिक कवि बायरन से किसी अर्थ में तुलना नहीं की जा सकती – अपने जीवन के प्रारंभिक काल में मित्रों की सलाह पर काव्याभ्यास के रूप में एक ऐसी कविता का अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करने का साहस दिखाया जिसके मूल अंग्रेजी-रूप की प्रामाणिकता पर आज भी सहज विश्वास करना कठिन लगता है | यह भी स्मरणीय है कि उसी लेख ‘आत्मकथा’ में द्विवेदीजी ने लिखा है –

झाँसी आने पर जब मैनें पंडितों की कृपा से, प्राकृत कवियों के काव्यों का अनुशीलन किया, तब मुझे (काव्य-रचना की) अपनी भूल मालूम हो गयी और छंदोबद्ध प्रलापों के जाल से मैंने सदा के लिए छुट्टी ले ली| पर गद्य में कुछ-न-कुछ लिखना जारी रक्खा | संस्कृत और अंग्रेजी पुस्तकों के कुछ अनुवाद भी मैंने किये|

स्पष्ट है कि इस रचना के पीछे मित्रों का प्रोत्साहन एवं काव्याभ्यास की दृष्टि से अनुवाद-कर्म, दोनों ही प्रेरक कारण रहे| राजा कमलानंद को इसकी गुप्त प्रति भेजने के पीछे एक विलास-प्रेमी राजा को प्रसन्न करने की मंशा ही रही होगी| साहित्य-प्रेमी राजा द्वारा इस रचना पर प्रतिकूल प्रतिक्रिया एवं पत्नी द्वारा ऐसे रचना-कर्म की निंदा द्विवेदीजी के लिए गहरे पश्चाताप का कारण बनी होंगी | साहित्य में मर्यादा एवं श्लीलता की लक्ष्मण-रेखा का असमंजसपूर्ण अतिक्रमण ही इस रचना के प्रतिबंधन और एक समर्पित साहित्य-सेवी के आजीवन संकोच का कारण बनी, और इस तरह एक महत्वपूर्ण रचना गुमनामी के बक्से में बंद पडी रह गयी|

प्रत्येक रचनाकार अपने प्रारंभिक रचना-कर्म में बहुविध अभ्यास के क्रम में बहुत सारा ऐसा उत्पाद तैयार करता है जो एक प्रकार से उसका आनुषांगिक उत्पाद होता है, और जो कभी प्रकाश में नहीं आ पाता है, अथवा बहुलांशतः तो रचनाकार द्वारा ही नष्ट कर दिया जाता है| लेकिन किसी रचनाकार के रचना-संसार का  उसकी समग्रता में अनुशीलन करने के लिए इस तरह की आनुषांगिक सामग्री का भी बहुत महत्व होता है, इसमें कोई संदेह नहीं किया जा सकता |

©  डा. मंगलमूर्ति
                             
Mob. O7752922938
   

http://samalochan.blogspot.in/2015/11/blog-post_5.html  पर पढ़ें - सबद भेद: ‘द्विवेदी-अभिनन्दन-ग्रन्थ’: एक पूरक टिप्पणी|

परिशिष्ट

श्रृंगार-रस की कविता
अनुवादक : शिवपूजन सहाय

[श्रृंगार-रस की यह कविता यहाँ पहली बार इस ब्लॉग पर प्रकाशित हो रही है| शिवजी की डायरियों और नोटबुकों में इस तरह की छिट-फुट रचनाएं मिलती हैं जो समय-समय पर लिखी गयीं और स्पष्ट कारणों से अब तक कहीं प्रकाशित नहीं हुई हैं| काव्याभ्यास अथवा मनोविनोद के लिए किसी व्याज से लिखित ऐसी रचनाओं का भी लेखक के सृजन-मनोविज्ञान को समझने के लिए अथवा उन विशिष्ट परिस्थितियों को जानने के लिए जिनमें ऐसी रचनाएं सृजित हुईं, अपना निश्चित महत्व है| कविता के नीचे शिवजी की पाद-टिप्पणी भी अंकित है| यहाँ कविता की छाया-प्रति प्रकाशित की जा रही है| (इंगित राजदरबारी कवि थे श्री गौरीनाथ झा जो ‘गंगा’ के सह-सम्पादक थे)
    
‘गंगा’-कार्यालय (सुल्तानगंज, भागलपुर) में रहते समय (१९३१ में) एक उच्च राजदरबारी की मैथिली कविता का हिंदी रूपांतर उन्हीं की आज्ञा से प्रस्तुत किया था| उनकी मूल कविता के सारे भाव इसमें आ गए हैं| उनको प्रसन्नता हुई| मुझे ग्लानि हुई| नौकरी में रहकर स्वाभिमान या स्वतंत्रता कहाँ?


































[इस रचना का पूर्ण स्वत्त्वाधिकार ‘आचार्य शिवपूजन सहाय स्मारक न्यास’ में सुरक्षित है और इसका किसी भी रूप में अन्यत्र प्रकाशन पूर्णतः वर्जित है|] 
  

Sunday, November 8, 2015

‘द्विवेदी-अभिनन्दन-ग्रन्थ’ का पुनर्प्रकाशन

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी बीसवीं सदी के प्रारंभ में हिंदी-नवजागरण के साहित्य-पुरोधा थे| उनकी ६९ वीं जयंती पर काशी नागरी प्रचारिणी सभा द्वारा १९३३ में उन्हें एक ‘अभिनन्दन ग्रन्थ’ समर्पित किया गया था जिसका सम्पादन आचार्य शिवपूजन सहाय ने किया था| गत ४ नवम्बर को लखनऊ के हिंदी संस्थान में एक समारोह में उस ग्रन्थ के पुनर्मुद्रित संस्करण का लोकार्पण हुआ था| उस अवसर पर अध्यक्ष-पद से मैंने जो वक्तव्य दिया था उसका मुख्यांश यहाँ पढ़ा जा सकता है जिसमें उस ग्रन्थ के प्रकाशन से सम्बद्ध कुछ आवश्यक जानकारी दी गयी है | इस महत्वपूर्ण साहित्यिक ग्रन्थ का पुनर्मुद्रण नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा इसी वर्ष हुआ है| यह ग्रन्थ एक धरोहर की तरह संग्रहणीय है|

‘द्विवेदी अभिनन्दन ग्रन्थ का पुनर्प्रकाशन  एक युगांतरकारी साहित्यिक घटना है| युगांतरकारी इसलिए कि जब १९३३ में पहली बार ‘द्विवेदी-अभिनन्दन-ग्रन्थ’ प्रकाशित हुआ था तब तक शायद इस आकार-प्रकार का दूसरा कोई इतना सुन्दर और इतना सामग्री-समृद्ध अभिनन्दन ग्रन्थ प्रकाशित नहीं हुआ था जो हिंदी की सबसे बड़ी संस्था काशी की नागरी-प्रचारिणी-सभा द्वारा उस युग के सबसे महान साहित्य-सेवी आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी को उनकी सुदीर्घ एवं महनीय हिंदी सेवा के लिए उनके सत्तरवें वर्ष-प्रवेश के अवसर पर उन्हें अभिनंदित करने के लिए उन्हें भेंट किया गया हो| हाल में जब उस गौरवशाली घटना के ८२ वर्ष बाद उस महान ग्रन्थ की शतशः प्रतिकृति पुनः ग्रंथाकार प्रकाशित रूप में दुबारा लोकार्पित हुई है तो ऐसा शायद हिंदी-जगत में पहली ही बार हुआ है|
इस सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण उल्लेखनीय बात य  है कि इस महाग्रंथ का वास्तविक और सम्यक सम्पादन आचार्य शिवपूजन सहाय ने किया था जिसका उल्लेख इस नवीन पुनर्मुद्रित संस्करण के परिचय में भी कहीं नहीं किया गया है | सर्वांग-सुन्दर इस नवीन पुनर्मुद्रित संस्करण में एक गंभीर मुद्रण-दोष यह भी है कि इसमें प्रकाशित ‘भूमिका’ खंडित और अपूर्ण छपी हुई है| यह भूमिका श्री रामनारायण मिश्रजी की लिखी हुई थी जो उन दिनों काशी नागरी-प्रचारिणी-सभा के सभापति थे और जिनका नाम उस भूमिका के अंत में छपा हुआ था| भूमिका के प्रारंभ में उनकी शिवपूजन सहाय से सम्बद्ध ये पंक्तियाँ तो इस संस्करण में प्रकाशित हैं| उन्होंने लिखा है –

जनवरी १९३२ में पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी २४ घंटे के लिए काशी पधारे थे| उस समय काशी नागरी प्रचारिणी सभा की ओर से उन्हें एक अभिनन्दन-पत्र दिया गया था| उनके चले जाने के कई दिन बाद श्री शिवपूजन सहाय ने सभा के मंत्री (श्री राय कृष्ण दास) से चर्चा की कि सभा को केवल मानपत्र देकर ही न रह जाना चाहिए, आचार्य के अभिनंदनार्थ एक सुन्दर ग्रन्थ भी निकलना चाहिए...इस समुचित प्रस्ताव का सभा ने सहर्ष और सादर स्वागत किया और इसे कार्य-रूप में परिणत करने का आयोजन प्रारम्भ कर दिया|

लेकिन इस नए संस्करण में अगले पृष्ठ पर यह भूमिका अचानक अधूरी ख़त्म हो जाती है, क्योंकि इसके नीचे इसके आगे के अनुच्छेद और इसके लेखक का नाम गायब मिलते हैं| उस गायब अंश में भूमिका के अंत में श्री रामनारायण मिश्र का नाम सभापति, काशी नागरी प्रचारिणी सभा के रूप में छपा हुआ है| और वहीं ये पंक्तियाँ हैं जो इस पुनर्मुद्रित संस्करण में अनुपस्थित हैं| वे पंक्तियाँ हैं –

श्री शिवपूजन सहाय जी ने जो बीज बोया, उसे पल्लवित करने में उनका बहुत बड़ा हाथ रहा है| लेखों के संपादन में उन्होंने पूरी सहायता दी है और इस थोड़े समय के अन्दर ही  जहाँ तक बन पड़ा है, उन्होंने प्रूफ भी बड़ी सतर्कता और सतत परिश्रम से देखा है|

इन पंक्तियों के नीचे, जो इस संस्करण में गायब है, श्री रामनारायण मिश्र, सभापति, काशी नागरी प्रचारिणी सभा का नाम छपा है और तिथि दी हुई है – १९ वैशाख, १९९०, अर्थात लगभग मई, १९३३| निश्चय ही यह इस ग्रन्थ के प्रकाशन की एक गंभीर भूल है, और आशा है इसका परिमार्जन अभी भी मूल ग्रन्थ की दूसरी प्रति से मिला कर अवश्य किया जा सकेगा| ग्रन्थ के लिए लिखित १० पृष्ठ के नये ‘परिचय’ में भी इस ग्रन्थ के मूल संस्करण के प्रकाशन से सम्बद्ध अनेक बातें अनुल्लिखित रह गयी हैं| उदाहरण के लिए, ग्रन्थ के प्रकाशन की योजना कैसे बनी, कौन लोग उसके प्रस्तावक और प्रमुख कार्य-वाहक थे, ग्रन्थ-समर्पण का समारोह कब और कैसे संपन्न हुआ, ग्रन्थ मुद्रण और विक्रय आदि का आर्थिक पक्ष क्या था, ‘परिचय’ में इन बातों पर भी प्रकाश पड़ना चाहिए था| ‘परिचय’ में जो सबसे महत्वपूर्ण सूचना मिलती है वह है कि ग्रन्थ की ‘प्रस्तावना’ आचार्य नंददुलारे वाजपेयी की लिखी हुई है जिसके नीचे किन्हीं कारणों से ग्रन्थ के सम्पादक आचार्य श्यामसुंदर दस और श्री राय कृष्ण दास का नाम छपा हुआ है| संभव है जैसे सम्पादन का मुख्य भार श्री शिवपूजन सहाय को दिया गया था, उसी प्रकार ‘प्रस्तावना’ लिखने का भार  भी आ. नंददुलारे वाजपेयी को दे दिया गया हो पर उनका नामोल्लेख नहीं किया गया हो|

इस ग्रन्थ के सम्पादन और प्रकाशन से जुड़े एक लम्बे प्रसंग पर शिवपूजन सहाय के द्विवेदीजी पर लिखे संस्मरणों से नया प्रकाश पड़ता है|  वास्तव में प्रारम्भ से लेकर अंत तक इस ग्रन्थ के प्रकाशन में शिवपूजन सहाय की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही| रामनारायण मिश्रजी ने उपर्युक्त पंक्तियों में उनकी ओर स्पष्ट इशारा भी किया है| जैसे उन्होंने कहा है कि जनवरी १९३२ में पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी २४ घंटे के लिए काशी पधारे थे| उस समय काशी नागरी प्रचारिणी सभा की ओर से उन्हें एक अभिनन्दन-पत्र दिया गया था| इस प्रसंग में शिवजी अपने संस्मरण में लिखते हैं –
अचानक, कुछ घंटों के लिए द्विवेदीजी काशी आ गए थे| काशी की नागरी प्रचारिणी सभा में केवल इसी एक बार मैं आचार्य द्विवेदीजी के आराध्य चरणों का स्पर्श कर कृत-कृत्य हुआ था| काशी के सहृदय कलाविद राय कृष्णदास जी के आदेश से बड़ी शीघ्रता में एक अभिनन्दन पत्र लिखा गया (जिसे शिवपूजन सहाय ने स्वयं लिखा था)| श्री प्रवासीलाल वर्मा के सहयोग से, प्रेमचंदजी के ‘सरस्वती प्रेस’ में, दो घंटे के अन्दर ही, उसे मैं छपवा लाया| तुरंत वह पढ़ा गया| द्विवेदीजी तांगे पर सवार हुए| मैंने साहित्यिक-ऋषि के चरण रेणु का अमृतांजन आँखों में लगाया...|

द्विवेदीजी सम्मान और अभिनन्दन से सदा दूर रहते थे| लेकिन काशी नागरी प्रचारिणी सभा से उनका बहुत आत्मीय लगाव था इसीलिए उन्होंने इस अभिनन्दन पत्र को स्वीकार किया होगा| सहायजी उन दिनों कविवर ‘प्रसाद’ की मंडली के सदस्य थे और काशी में ही सभा के बिलकुल पास कालभैरव मोहल्ले में ही  सपरिवार निवास करते थे| एक वर्ष बाद फ़रवरी, १९३२ में ‘प्रसाद-मंडली’ की ओर से काशी से ही सहायजी  के संपादन में शुद्ध साहित्यिक-पाक्षिक ‘जागरण’ का प्रकाशन हुआ| इसके दूसरे ही अंक में सहायजी ने द्विवेदीजी की आगामी जयंती के अवसर पर काशी नागरी प्रचारिणी सभा द्वारा एक ‘अभिनन्दन-ग्रन्थ’ द्विवेदीजी को भेंट करने का विचार सर्वप्रथम प्रस्तावित किया| सभा ने प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकृत किया और अगले वर्ष की जयंती (९ मई, १९३३) के अवसर पर भेंट के लिए यह ग्रन्थ प्रयाग के इंडियन प्रेस में छप कर तैयार हुआ| ग्रन्थ के प्रकाशन की तैयारी तो फ़रवरी, १९३२ के प्रस्ताव के बाद ही शुरू हो गयी थी| मई, १९३२ के ‘जागरण’ में इसकी योजना के विषय में शिवजी ने पुनः लिखा –

काशी-नागरी-प्रचारिणी सभा ने अगले साल (१९३३में) आचार्य द्विवेदीजी को सत्तरवें वर्ष में प्रवेश करने पर जो अभिनन्दन-ग्रन्थ समर्पित करने का निश्चय किया है, उसमें रायल अठ्पेजी साइज के करीब साढ़े पांच सौ पृष्ठ होंगे| तिरंगे और एकरंगे चित्रों की संख्या लगभग तीस होगी| उसके प्रत्येक पृष्ठ से मुद्रण-कला का विलक्षण चमत्कार प्रकट होगा| हिंदी के गण्य-मान्य लेखकों, कवियों, संपादकों और हितैषियों की सुन्दर रचनाएं और भारत-प्रसिद्द चित्रकारों के बनाए चित्र उसे अलंकृत करेंगे| इस प्रकार उस ग्रन्थ के प्रकाशन में हज़ारों रुपये व्यय होंगे... धनी-मानी हिंदी-प्रेमियों को अपनी उदारता और हिंदी-प्रेम दिखाने का यह अच्छा अवसर मिला है | 
अभिनन्दन-ग्रन्थ अंततः लगभग सवा साल बाद - जनवरी से अप्रैल, १९३३ के तीन महीनों में - छप कर तैयार हो गया और ९ मई, १९३३ को नागरी प्रचारिणी सभा में आयोजित एक विशेष समारोह में ओरछा-नरेश के हाथों द्विवेदीजी को समर्पित किया गया| शिवजी ने अपने संस्मरणों और सम्पादकीय टिप्पणियों में द्विवेदीजी से सम्बद्ध अनेक महत्वपूर्ण सूचनाएं दी हैं| उनके एक संस्मरण का एक अंश यहाँ विशेष प्रासंगिक है| सहायजी लिखते हैं –

जनवरी, १९३२  में उपर्युक्त अभिनन्दन पत्र लेकर जब द्विवेदीजी चले गए तब राय कृष्णदास जी से मैंने निवेदन किया की सभा की ओर से द्विवेदीजी को एक सर्वांग-सुन्दर अभिनन्दन ग्रन्थ दिया जाना चाहिए| राय साहब ने भगीरथ प्रयत्न किया| उनके उद्योग-रथ में मेरे दुर्बल कंधे भी भिड़े| वह कई महीनों के लगातार परिश्रम की लम्बी कहानी है| मैं महीनों इंडियन प्रेस में बैठ कर अभिनन्दन-ग्रन्थ तैयार करता रहा; पर जब उसके समर्पण का समय आया तब मेरे पांच वर्ष के पुत्र आनंदमूर्ति पर शीतला भवानी का भयंकर आक्रमण हुआ| काशी से तार पाते ही मैंने प्रेस से प्रस्थान किया| उस दिन से एक-डेढ़ महीने तक दरवाजे से बाहर न निकला| काशी में अभिनन्दन समारोह हो रहा था और मैं व्यग्र बच्चे की सुश्रूषा में व्याकुल था| वर्तमान ‘सरस्वती’-सम्पादक श्री देवीदत्त शुक्लजी मेरा बक्स-बिस्तर प्रेस से लाकर दे गए|... उत्सव का केंद्र सभा-भवन मेरे मकान से सौ गज से अधिक दूर न था| पर मैं तो दूसरी ही दुनियां में था| महीनों से पूजा के फूल संजोता रहा, पर पूजा के समय ‘देवता’ के दर्शन से भी वंचित रहा| उस समय का कोई भी आनंद मेरे भाग्य के बांटे का नहीं था| श्री मैथिलीशरणजी और राय कृष्ण दासजी द्विवेदीजी का लिखा हुआ एक श्लोक  मुझे दे गए और कह गए कि आचार्य का ह्रदय सहानुभूति से विह्वल है; पर अस्वस्थ हो जाने से यहाँ तक आने में असमर्थ हैं – बच्चे को यह आशीर्वाद दिया ह| उस श्लोक में बच्चे के आरोग्य-लाभ के लिए जगदम्बा से प्रार्थना थी| ‘रंक की निधि’ की तरह मैंने उसे जुगा कर रख लिया|

शिवजी के संस्मरणों में द्विवेदीजी से सम्बद्ध अनगिनत अत्यंत महत्वपूर्ण सूचनाएं भरी पड़ी हैं| ‘द्विवेदी-अभिनन्दन-ग्रन्थ’ के सम्पादन-क्रम में शिवजी एक हाथ की सिली नोटबुक में राय साहब और श्यामसुंदर दासजी के सम्पादन-सम्बन्धी निर्देश नोट किया करते थे| वह नोटबुक शिवजी के अपने संग्रह में है जिसके पन्नों की प्रतिकृतियाँ ‘शिवपूजन सहाय साहित्य-समग्र’ में प्रकाशित हो चुकी हैं| द्विवेदीजी को यह अभिनन्दन-ग्रन्थ उनके ६९ वें जन्मदिन पर ९ मई, १९३३ को भेंट किया जाना था जिस दिन वे अपने जीवन के सत्तरवें वर्ष में प्रवेश कर रहे थे| नोटबुक में एक निर्देश यह है कि कविताओं, श्रद्धांजलियों को छोड़ कर केवल लेखों की संख्या ६९ ही रखी जाय| इस कारण कई लेखों को शामिल नहीं किया जा सका| स्वयं श्यामसुंदर दासजी और राय कृष्ण दासजी ने ग्रन्थ से अपने लेख हटा लिए| एक जगह यह भी निर्दिष्ट है की शब्दों के हिज्जे में कैसी एकरूपता रखी जाय, जैसे ‘अंग्रेजी’ की जगह ‘अंगरेजी’ या ‘चाहिये’ की जगह ‘चाहिए’ हिज्जे ही रहे| इस नोटबुक को देखने से पता लगता है की दिनानुदिन ग्रन्थ संपादन का काम कैसे चल रहा था| सहायजी को जो खर्च-बर्च सभा से मिलता था उसका भी पाई-पाई का हिसाब उसमें अंकित है, जैसे १५ फ़रवरी से १५ मार्च तक का कुल बिल १९ रु. ८ आने | यह नोटबुक वास्तव में उस ग्रन्थ के सम्पादन की एक मुकम्मल दैनन्दिनी ही है| ऐसी सब बहुमूल्य संग्रहणीय सामग्री - सहायजी का सम्पूर्ण साहित्यिक संग्रह जिसमे उनका विशाल पत्र संग्रह, उनकी डायरियां, पत्र-पत्रिकाएं, पुस्तकें आदि विभिन्न सामग्री हैं, अब नेहरु मेमोरियल लाइब्रेरी में सुरक्षित है| वह पुर्जा जिस पर शीतालाग्रस्त बच्चे के लिए आशीर्वाद-स्वरुप द्विवेदीजी ने श्लोक लिख भेजा था वह पुर्जा तक उसमें संगृहीत है| श्लोक के नीचे उनकी पंक्तियाँ हैं – भगवती जगदम्बिका से मेरी यही प्रार्थना है |कृपा करके वह आपके बच्चे को जल्दी नीरोग कर दे|

 ‘साहित्य-समग्र’ के १० खण्डों में इस तरह की अधिकाँश सामग्री प्रकाशित की जा चुकी है जिनमें इन सब के चित्र और प्रतिकृतियाँ भी प्रकाशित हैं| वहीं प्रकाशित द्विवेदीजी के उनके संस्मरण और पत्रों में महत्वपूर्ण सूचनाएं मिलती हैं| जैसे ‘अभिनन्दन-ग्रन्थ’ के सम्पादन-क्रम में सहायजी ने नागरी-प्रचारिणी सभा के पुस्तकालय में, जहां द्विवेदीजी ने अपने सारे ग्रन्थ-संग्रह और ‘सरस्वती’ के सभी संपादित अंकों की मूल पांडुलिपियों को सुरक्षित रखवा दिया था, उन सबको देखा-खंगाला था और उसका विस्तृत विवरण उन्होंने अपने उस लम्बे संस्मरण में दिया है जो १९३३ में ‘हंस’ के दो अंकों में प्रकाशित हुआ था| उनके विषय में शिवजी ने लिखा है –

आचार्य द्विवेदीजी ने अपने अठारह वर्षों के सम्पादन-काल में ‘सरस्वती’ के लिए जितने लेखों और कविताओं का संशोधन किया था, सबकी असली कापी प्रेस से मंगा कर सिलसिलेवार रखते गए थे| फिर अंत में उन्हें अलग-अलग बंडलों में बाँध कर काशी-नागरी-प्रचारिणी सभा को दे दिया था| उन बंडलों में हिंदी भाषा के विकास का इतिहास छिपा हुआ था| वे बण्डल हिंदी साहित्य-भंडार के लिए अशर्फियों के गगरे थे|...द्विवेदीजी ने लेखों की कापियों में जो करेक्शन किये हैं, उन्हें देख कर सिर चकरा जाता था|...अनेक लेखों को उन्होंने खुद दुबारा लिखा था| कई लेखों के आधे अंश का पर्याप्त संशोधन किया था और आधा स्वयं नए सिरे से लिखा था| एक लेख में उन्होंने दोनों तरफ कागज़ चिपका कर संशोधन और संवर्धन किया था|...

शिवजी का यह संस्मरण द्विवेदीजी के पूरे वांग्मय पर सर्वाधिक प्रमाणिक सूचनाओं से भरा हुआ है और द्विवेदी-साहित्य के हर अध्येता के लिए विशेष महत्वपूर्ण है| वास्तव में यह ‘द्विवेदी-  अभिनन्दन-ग्रन्थ’ अपने आप में हिंदी की एक ‘रत्न-मंजूषा’ है| इसके पुनर्प्रकाशन द्वारा अपनी साहित्यिक परंपरा के समादर का यह स्तुत्य प्रयास स्वयं में अभिनंदनीय है| इस प्रसंग में सहायजी के संस्मरणों में लिखी एक और बात का उल्लेख करना आवश्यक है| उन्होंने लिखा है कि इस अभिनन्दन ग्रन्थ की छपाई के लिए इंग्लॅण्ड से विशेष प्रकार का मोटा एंटिक कागज़ मंगाया गया था जो सौ साल से भी अधिक दिनों तक चल सकता था क्योंकि उसमे दीमक नहीं लग सकते थे| और यह भी लिखा था कि छप जाने के बाद अभिनन्दन ग्रन्थ की प्रतियां नागरी प्रचारिणी सभा में बहुत दिनों तक पडी रहीं क्योंकि लोग महंगा होने के कारण उसे खरीद नहीं रहे थे| आशा है इस पुनर्मुद्रित संस्करण की अधिकाधिक प्रतियां खरीदी जायेंगी और सरकार भी इसको अपना संरक्षण अवश्य देगी|

इस महान ग्रन्थ के पुनर्प्रकाशन के इस अवसर पर इसके आयोजकों से और विशेष कर उत्तर  प्रदेश सरकार से इस अभियान को आगे बढाने की दिशा में कुछ निवेदन आवश्यक प्रतीत होते हैं|  उत्तर प्रदेश सरकार के सम्बद्ध विभाग से मेरा अनुरोध है कि एक विशेष समिति गठित करके नागरी प्रचारिणी सभा जहां इस तरह की अत्यंत बहुमूल्य सामग्री समुचित व्यवस्था के अभाव में नष्ट हो रही है, वहां की व्यवस्था और सम्पूर्ण सामग्री की यथास्थिति की एक रिपोर्ट तैयार करावे और उसकी सुचारू व्यवस्था के लिए जो भी आवश्यक हो वह अविलम्ब करे| मेरा दूसरा निवेदन सरकार से ही यह होगा कि प्रतिवर्ष ‘द्विवेदी-मेला’ की तरह का एक ‘साहित्य-मेला’ आयोजित करे जो मुख्यतः उत्तर प्रदेश की सम्पूर्ण साहित्यिक परंपरा को भली-भांति  उजागर करता रहे| और सरकार से ही मेरा एक अंतिम निवेदन है कि वह आचार्य द्विवेदीजी की एक प्रामाणिक जीवनी तैयार कराने की दिशा में आवश्यक कार्य करे और इसके लिए एक विशेष समिति गठित कर के समुचित अर्थ की भी व्यवस्था करे| सुझाव तो और भी दिए जा सकते हैं जैसे द्विवेदीजी के नाम पर लखनऊ में  एक राजकीय साहित्यिक संग्रहालय की स्थापना होनी चाहिए जिसमे यह सारी साहित्यिक सम्पदा सुव्यवस्थित ढंग से सुरक्षित और शोधार्थियों के लिए सुलभ रहे जैसे नेहरु मेमोरियल लाइब्रेरी में है|’सरस्वती’ की द्विवेदीजी द्वारा संपादित पांडुलिपियाँ यदि काशी नागरी प्रचारिणी सभा में मिल सकें तो पहले तो उन्हें संरक्षित किया जाये और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अथवा लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा उनके आधार पर सम्यक भाषा-वैज्ञानिक शोध की व्यवस्था कराइ जाये जिससे द्विवेदीजी के भाषा-संशोधन-सम्पादन का वस्तुपरक अनुशीलन हो सके और उससे हिंदी के विकास के इतिहास पर पर्याप्त प्रकाश पड सके|

साहित्य संस्कृति का संवाहक होता है| किसी भाषा के साहित्य में ही उस देश की संस्कृति के प्राण बसते हैं| इंग्लॅण्ड और अमेरिका में भी साहित्य और संस्कृति के संरक्षण की चेतना बहुत विकसित है| बल्कि भारत की कुछ अन्य भाषाओं में भी – जैसे बंगला, मराठी, तेलुगु आदि में भी  यह सांस्कृतिक चेतना अधिक विकसित देखने को मिलती है| इस अभिनन्दन ग्रन्थ का पुनर्प्रकाशन इसी दिशा में एक प्रशंसनीय प्रयास है| आशा है उत्तर प्रदेश की वर्तमान प्रगतिशील सरकार भी साहित्य-संरक्षण की इस दिशा में विशेष गतिशील होगी|

(C) डा. मंगलमूर्ति

चित्र: आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी / नागरी प्रचारिणी सभा / आ. श्यामसुंदर दास / श्री रामनारायण मिश्र / श्री चिंतामणि घोष, अधिष्ठाता, इंडियन प्रेस / पुनर्मुद्रित ग्रन्थ / छूटा हुआ पृष्ठ / लोकार्पण-चित्र